नमस्ते दोस्त आपका स्वागत आज के इस आर्टिकल में। इस ब्लॉग आर्टिकल में बिहार बोर्ड 11th क्लास के हिंदी विषय के अक्टूबर 2024 मंथली एग्जाम में पूछा गया प्रश्न “विलायती बहादुर कौन थे”(Vilayati Bahadur kaun the) का उतर दिया गया है। इस सवाल के चार अलग अलग उतर दिए गए हैं। और चारों उतर सही है आप किसी भी एक उतर को एग्जाम में लिख सकते हैं। आइए इस सवाल का सही उतर जानते हैं:
विलायती बहादुर कौन थे । Vilayati Bahadur kaun the
Q. विलायती बहादुर कौन थे । Vilayati Bahadur kaun the
उतर – विलायती बहादुर झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के अधीन 1500 मुसलमान सैनिकों का समूह था, जो अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। ये सैनिक हर कठिन परिस्थिति में लक्ष्मीबाई के साथ डटकर खड़े रहे और ब्रिटिश सेना को कड़ा मुकाबला दिया।
दूसरा उतर
विलायती बहादुर झाँसी की रानी के खास सैनिक थे, जो मुसलमान समुदाय से थे और लंबे समय से रानी की सेवा में थे। अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध के समय इनकी बहादुरी ने झाँसी की रक्षा की। इन वीरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अंग्रेजों का डटकर सामना किया।
तीसरा उतर
विलायती बहादुर रानी लक्ष्मीबाई के मुसलमान सैनिकों का दल था, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध में वीरता दिखाई। ये सैनिक कई वर्षों से रानी के अधीन कार्यरत थे और युद्ध के समय उन्होंने अपनी बहादुरी से झाँसी की रक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चौथा उतर
विलायती बहादुर रानी लक्ष्मीबाई के 1500 मुस्लिम सैनिक थे, जिन्होंने झाँसी की रक्षा में बड़ा योगदान दिया। युद्ध के दौरान इन बहादुरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर अंग्रेजी फौज को कड़ा सबक सिखाया और लक्ष्मीबाई की सेना को मजबूती दी