नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में बिहार बोर्ड कक्षा 9 के हिंदी विषय के सितंबर 2024 के मंथली एग्जाम में पूछा गया अति महत्वपूर्ण प्रश्न “ललित निबंध की क्या विशेषता होती है“(Lalit nibandh ki kya visheshta hoti hai) का उत्तर दिया गया है। इस पोस्ट में इस प्रश्न के तीन से चार उतर दिए गए हैं। और तीनों उत्तर बिल्कुल सही है। आप इन तीनों उत्तरों में से किसी भी उत्तर को अपने एग्जाम में लिख सकते हैं।
ललित निबंध की क्या विशेषता होती है? । Lalit nibandh ki kya visheshta hoti hai
प्रश्न: ललित निबंध की क्या विशेषता होती है? । Lalit nibandh ki kya visheshta hoti hai
उत्तर – ललित निबंध एक ऐसा लेख होता है, जिसमें लेखक अपनी भावनाओं और विचारों को सुंदर, सरल और स्वाभाविक रूप में प्रस्तुत करता है। इसमें भाषा की मिठास और रचनात्मकता का विशेष स्थान होता है।
आज के पेपर में पूछे गए प्रश्न
Q. ललित निबंध की क्या विशेषता होती है?
Q. निबंध लेखन में कल्पना का क्या महत्त्व है
Q. लेखक जगदीश नारायण चौबे के अनुसार हिन्दी निबंध की दुर्दशा का कारण क्या है
Q. ‘बुच्ची दाय’ सुनने में लीलावती को आनंदातिरेक की अनुभूति क्यों होती है
Q. लीलावती खासटोली और बबुआन टोली को तबाह होने से किस प्रकार बचा लेती है
Q. निम्मो समाज के किस वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है
Q. कवि विजय कुमार ने निम्मो की तुलना ‘भीगी हुई चिड़िया’ से क्यों की है
Q. गाँव शहर से किस प्रकार मित्र होता है ‘सुखी नदी का पुल’ शीर्षक पाठ के अनुसार वर्णन करें
Q. अच्छे निबंध के लिए क्या आवश्यक है विस्तार से तर्कपूर्ण उत्तर दीजिए
Q. ‘निम्मो की मौत पर शीर्षक पाठ का भावार्थ लिखे
Q. फिल्म निर्देशक प्रकाश झा का परिचय दीजिए
दूसरा उतर
ललित निबंध में लेखक अपनी भावनाओं को खुलकर प्रस्तुत करता है। इसमें भाषा सरल और प्रवाहमयी होती है, जिससे पाठक के मन पर गहरा असर पड़ता है।
तीसरा उतर
ललित निबंध में लेखक के विचारों की सुंदरता दिखती है। इसमें शब्दों का चयन और भावों की प्रस्तुति कलात्मक ढंग से होती है, जो इसे अन्य लेखों से अलग बनाती है।
चौथा उतर
ललित निबंध में लेखक अपने विचारों को कलात्मक ढंग से व्यक्त करता है। इसमें विषय को बेहद खूबसूरती से सजाया जाता है, जिससे निबंध दिलचस्प और प्रेरक बनता है।