भेदिए ने लक्ष्मीबाई को आकर क्या खबर दी । Bhediye na Lakshmi Bai Ko agar kya khabar Di

d k
d k

नमस्ते दोस्त आपका स्वागत आज के इस आर्टिकल में। इस ब्लॉग आर्टिकल में बिहार बोर्ड 11th क्लास के हिंदी विषय के अक्टूबर 2024 मंथली एग्जाम में पूछा गया प्रश्न “भेदिए ने लक्ष्मीबाई को आकर क्या खबर दी”(Bhediye na Lakshmi Bai Ko agar kya khabar Di) का उतर दिया गया है। इस सवाल के चार अलग अलग उतर दिए गए हैं। और चारों उतर सही है आप किसी भी एक उतर को एग्जाम में लिख सकते हैं। आइए इस सवाल का सही उतर जानते हैं:

भेदिए ने लक्ष्मीबाई को आकर क्या खबर दी । Bhediye na Lakshmi Bai Ko agar kya khabar Di

Q. भेदिए ने लक्ष्मीबाई को आकर क्या खबर दी । Bhediye na Lakshmi Bai Ko agar kya khabar Di

उतर – लक्ष्मीबाई को भेदिए ने यह सूचना दी कि अंग्रेजी सेना हार के कगार पर है और उनका गोला-बारूद भी खत्म हो चुका है। अंग्रेजों को अब जीतने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही और जल्द ही उनका लश्कर मैदान छोड़ने की तैयारी कर रहा है।

दूसरा उतर 

झाँसी की रानी को भेदिए ने बताया कि अंग्रेजों की सेना की स्थिति गंभीर हो गई है। उनका गोला-बारूद खत्म हो रहा है और वह अब हार मानने की स्थिति में हैं। अंग्रेजों का लश्कर जल्द ही लड़ाई से हट जाएगा।

तीसरा उतर 

लक्ष्मीबाई को भेदिए ने खबर दी कि अंग्रेजों की सेना पिछले कई दिनों की लड़ाई के बाद कमजोर पड़ गई है और उनका गोला-बारूद लगभग खत्म हो गया है। इसके कारण अंग्रेजी लश्कर जल्द ही लड़ाई से पीछे हटने वाला है।

चौथा उतर 

जब लक्ष्मीबाई किले की सुरक्षा का जायजा ले रही थीं, तभी एक भेदिए ने उन्हें सूचित किया कि अंग्रेजों की सेना की हालत खराब हो गई है। उनकी कई दिन की मशक्कत के बाद भी उन्हें जीत नहीं मिल रही है और उनका गोला-बारूद खत्म होने की कगार पर है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *