अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास चरित्र प्रमाण-पत्र हेतु एक आवेदन-पत्र लिखें । Apne vidyalay ke pradhanadhyapak ke pass Charitra praman Patra hetu ek aavedan Patra likhen

Join Whatsapp Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में बिहार बोर्ड कक्षा 11 के हिंदी विषय के सितंबर 2024 के मंथली एग्जाम में पूछा गया अति महत्वपूर्ण प्रश्न “अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास चरित्र प्रमाण-पत्र हेतु एक आवेदन-पत्र लिखें”(Apne vidyalay ke pradhanadhyapak ke pass Charitra praman Patra hetu ek aavedan Patra likhen) का उत्तर दिया गया है। इस पोस्ट में इस प्रश्न के तीन से चार उतर दिए गए हैं। और तीनों उत्तर बिल्कुल सही है। आप इन तीनों उत्तरों में से किसी भी उत्तर को अपने एग्जाम में लिख सकते हैं।

अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास चरित्र प्रमाण-पत्र हेतु एक आवेदन-पत्र लिखें । Apne vidyalay ke pradhanadhyapak ke pass Charitra praman Patra hetu ek aavedan Patra likhen

प्रश्न: अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास चरित्र प्रमाण-पत्र हेतु एक आवेदन-पत्र लिखें । Apne vidyalay ke pradhanadhyapak ke pass Charitra praman Patra hetu ek aavedan Patra likhen

उत्तर –  दिनांक: [तारीख]

सेवा में,  

प्रधानाध्यापक महोदय,  

[विद्यालय का नाम],  

[पता]

विषय: चरित्र प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम], आपके विद्यालय का [कक्षा] का छात्र/छात्रा हूँ। मैंने [वर्ष] में अपने अध्ययन को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है। अब मुझे अपनी आगे की पढ़ाई/नौकरी के लिए चरित्र प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है। 

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे एक चरित्र प्रमाण-पत्र जारी करने की कृपा करें, ताकि मैं अपने भविष्य की योजनाओं को पूर्ण कर सकूँ। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा,  

[आपका नाम]  

[कक्षा]  

[रोल नंबर]  

आज के पेपर में पूछे गए प्रश्न

Q. चलचित्र किन शिल्प साहित्यों से अपने निर्माण का तत्व लेता है

Q. झंकार शीर्षक कविता में कवि को आघातों की चिंता क्यों नहीं है

Q. भारत दुर्दशा’ शीर्षक कविता में कवि सभी भारतीयों को किस लिए आमंत्रित करता है और क्यों? 

Q. तोड़ती पत्थर शीर्षक कविता में स्त्री अपने हथौड़े से किस प्रकार प्रहार करती है

Q. गालिब गैर नहीं है अपनों से अपने हैं के द्वारा कवि त्रिलोचन ने क्या कहना चाहा हैं

Q. लेखक फणीश्वरनाथ रेणु ने कोसी अंचल का परिचय किस तरह दिया है

Q. शेरा कौन है और उसके साथ साहनी का क्या संबंध है

Q. जिन्हें विश्वास न हो वे स्वयं आकर देख जाएँ-प्राणों में घुले हुए रंग धरती पर किस तरह फैल रहे हैं-फैलते ही जा रहे हैं।” इस उद्धरण की सप्रसंग व्याख्या करें

Or

अंग्रेज राज सुख साज सजे सब भारी। पै धन विदेश चलि जात इहै अति ख्वारी प्रस्तुत पंक्ति की सप्रसंग व्याख्या करें

Q. परीक्षा में शानदार सफलता के लिए अपने मित्र को बधाई देते हुए एक पत्र लिखिए

Or

अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास चरित्र प्रमाण-पत्र हेतु एक आवेदन-पत्र लिखें

दूसरा उतर 

सेवा में,  

प्रधानाचार्य महोदय,  

[विद्यालय का नाम],  

[विद्यालय का पता]  

विषय: चरित्र प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन

महोदय,  

सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम], कक्षा [कक्षा का नाम] का छात्र हूँ। मैंने इस विद्यालय से [वर्ष] में अपनी शिक्षा पूरी कर ली है। अब मुझे आगे की पढ़ाई हेतु एक चरित्र प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है, जो विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवश्यक है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया मुझे चरित्र प्रमाण-पत्र प्रदान करने की कृपा करें, जिससे मैं अपने प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर सकूँ। मैं आपका अत्यंत आभारी रहूँगा।  

सधन्यवाद।  

आपका आज्ञाकारी छात्र,  

[आपका नाम]  

कक्षा: [कक्षा का नाम]  

अनुक्रमांक: [अनुक्रमांक]

Join Whatsapp Group Join Now

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

x
x
Scroll to Top