नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में बिहार बोर्ड कक्षा 9 के हिंदी विषय के सितंबर 2024 के मंथली एग्जाम में पूछा गया अति महत्वपूर्ण प्रश्न “‘लीलावती खासटोली और बबुआन टोली को तबाह होने से किस प्रकार बचा लेती है”(Lilavati khastauli aur Babuaantoli Ko tabah hone se kis prakar bacha leti hai) का उत्तर दिया गया है। इस पोस्ट में इस प्रश्न के तीन से चार उतर दिए गए हैं। और तीनों उत्तर बिल्कुल सही है। आप इन तीनों उत्तरों में से किसी भी उत्तर को अपने एग्जाम में लिख सकते हैं।
लीलावती खासटोली और बबुआन टोली को तबाह होने से किस प्रकार बचा लेती है । Lilavati khastauli aur Babuaantoli Ko tabah hone se kis prakar bacha leti hai
प्रश्न: लीलावती खासटोली और बबुआन टोली को तबाह होने से किस प्रकार बचा लेती है । Lilavati khastauli aur Babuaantoli Ko tabah hone se kis prakar bacha leti hai
उत्तर – विनाशकारी वातावरण में लीलावती ने सोलकन टोली में शादी के अवसर पर पहुंचकर जिस तरह सामाजिक माहौल में परिवर्तन लाया वह प्रशंसनीय है। उसके व्यवहार से सोनेलाल के बेटे कलेसर ने लीलावती के पैर छूकर कसम खाई की आज के बाद ये हाथ नहीं उठेंगे। भूल-चूक माफ कर दे। इस तरह सामाजिक सौहार्द्र बनाकर लीलावती ने समाज को तबाह होने से बचा लिया।
आज के पेपर में पूछे गए प्रश्न
Q. ललित निबंध की क्या विशेषता होती है?
Q. निबंध लेखन में कल्पना का क्या महत्त्व है
Q. लेखक जगदीश नारायण चौबे के अनुसार हिन्दी निबंध की दुर्दशा का कारण क्या है
Q. ‘बुच्ची दाय’ सुनने में लीलावती को आनंदातिरेक की अनुभूति क्यों होती है
Q. लीलावती खासटोली और बबुआन टोली को तबाह होने से किस प्रकार बचा लेती है
Q. निम्मो समाज के किस वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है
Q. कवि विजय कुमार ने निम्मो की तुलना ‘भीगी हुई चिड़िया’ से क्यों की है
Q. गाँव शहर से किस प्रकार मित्र होता है ‘सुखी नदी का पुल’ शीर्षक पाठ के अनुसार वर्णन करें
Q. अच्छे निबंध के लिए क्या आवश्यक है विस्तार से तर्कपूर्ण उत्तर दीजिए
Q. ‘निम्मो की मौत पर शीर्षक पाठ का भावार्थ लिखे
Q. फिल्म निर्देशक प्रकाश झा का परिचय दीजिए
दूसरा उतर
लीलावती ने शादी में समाज के पुनर्निर्माण के एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। उसने सोनेलाल के बेटे कलेसर को सुधार की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार, उसने सामाजिक एकता को बनाए रखते हुए समाज को तबाही से बचाया।
तीसरा उतर
लीलावती ने विवाह के अवसर पर सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। उसने सोनेलाल के बेटे से सही मार्ग पर चलने की अपील की, जिससे सामाजिक संबंध बेहतर हुए और समाज को विघटन से बचाया गया।
चौथा उतर
लीलावती ने सोनेलाल के बेटे कलेसर को विवाह के अवसर पर सुधार की प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी। उसने उसे विनम्रता और सौहार्द्र से समाज के कल्याण के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार, समाज में सामंजस्य बनाए रखते हुए उसे विघटन से बचाया।